सूरत एक्सप्रेस में महिला से अभद्रता, वीडियो बनाने से रोका तो ग्वालियर के पास चलती ट्रेन से फेंका, मजदूरी के लिए गुजरात जा रही थी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सूरत एक्सप्रेस में महिला से अभद्रता, वीडियो बनाने से रोका तो ग्वालियर के पास चलती ट्रेन से फेंका, मजदूरी के लिए गुजरात जा रही थी

GWALIOR. सूरत एक्सप्रेस में बैठकर लखनऊ से गुजरात मजदूरी करने जा रही एक महिला के साथ पांच युवकों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला और उसके साथ के पुरुष ने विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मुंहवाद होने पर युवकों ने महिला की साड़ी खींचकर बिलौआ के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया। बाद में उसके साथी युवक को भी ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। घटना मंगलवार, 20 जून रात 11 बजे की है। घायल महिला और युवक, दोनों रातभर पटरी के किनारे ही बेसुध पड़े रहे। अगले दिन ग्रामीणों की मदद से दोनों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।



झारखंड से मजदूरी करने सूरत जा रहे थे



झारखंड के पलामू जिले के चटकऊ गांव का रहने वाली महिला (32) अपने रिश्तेदार युवक (22) के साथ मजदूरी करने सूरत जा रही थी। दोनों लखनऊ से सूरत जाने के लिए सूरत एक्सप्रेस के जरनल डिब्बे में बैठे थे। ग्वालियर निकलने के बाद मंगलवार, 20 जून की रात करीब 11 बजे ट्रेन बिलौआ थाना क्षे़त्र के बड़ोरी के पास पहुंची थी, तभी पांच युवकों ने महिला और उसके साथी पुरुष को चलती ट्रेन से फेंक दिया। 



ये भी पढ़ें...








वीडियो बनाने पर विवाद के बाद ट्रेन से फेंका



महिला का कहना है कि पांच युवक ग्वालियर से उनके डिब्बे में चढ़े थे। मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे। उन्होंने छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की। साथी युवक ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। युवक डिब्बे के गेट के पास आकर खड़ा हो गया। महिला भी उसके पास आ गई। तभी पांचों युवक फिर उसके पास आकर छेड़छाड़ और गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो महिला की साड़ी खींच ली। ट्रेन धीमी थी। उन्होंने महिला और युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया। उसके बाद हम बेहोश हो गए।  



रातभर पटरी किनारे बेहोश पड़े रहे दोनों 



महिला और युवक ट्रेन से गिरने के बाद बेहोश हो गए। दोनों रातभर पटरी किनारे बेहोश पड़े रहे। सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों ने दोनों को बेहोश और घायल देख लाइनमैन को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उनको जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।



पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी खंगाल रही



महिला के बयान के आधार पर पुलिस ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी खंगाल रही है। महिला ने बताया था कि युवक ग्वालियर से उनकी सीट पर आए। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि पांचों ग्वालियर से चढ़े होंगे तो स्टेशन के सीसीटीवी में अवश्य दिखेंगे। वहीं, पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने के बाद युवक झांसी उतरकर भागे होंगे। ऐसे में झांसी स्टेशन के सीसीटीवी में भी उनको खोजा जा रहा है। घायल महिला का आरोप है कि युवकों ने उनके पास से 18000 रुपए भी छीन लिए हैं।



अस्पताल से सूचना मिली तब घटना का पता चला



बिलौआ थाना के विवेचक अधिकारी शिव सिंह गुर्जर ने बताया कि सुबह अस्पताल से डॉक्टर का फोन पहुंचा कि आपके थाना क्षेत्र से दो लोग पटरी किनारे घायल मिले हैं। सूचना पर अस्पताल पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली है। दोनों बयान ले लिए हैं। रेप की कोशिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच कर रहे हैं। 

 


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Surat Express woman thrown from train youths molested woman action of five youths सूरत एक्सप्रेस महिला को ट्रेन से फेंका युवकों ने महिला से की छेड़छाड़ पांच युवकों की हरकत