महाराष्ट्र के मंत्री ने की वसूली की शिकायत, इंदौर से महिला गिऱफ्तार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
महाराष्ट्र के मंत्री ने की वसूली की शिकायत, इंदौर से महिला गिऱफ्तार


indore.महाराष्ट्र (मुंबई) के ओशिवरा थाने की पुलिस ने इंदौर के न्यू पलासिया क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी । 

महिला ने करीब साल भर पहले मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म और शोषण की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी।  इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में खूब बवाल हुआ था। भाजपा महिला मोर्चा ने मंत्री से इस्तीफे की मांग कर डाली थी। 

हालांकि बाद में महिला ने शिकायत वापस ले ली थी । उसके बाद खुद मुंडे ने महिला के खिलाफ वसूली के प्रयास की शिकायत पुलिस से की थी। ये गिरफ्तारी उसी संदर्भ में हुई है ।



नगद और प्रापर्टी मांगने का आरोप



आरोप है कि महिला ने मंत्री से पांच करोड़ नगद, प्रापर्टी और अन्य उपहारों की मांग की थी । जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय तुकोगंज पुलिस से उक्त कार्रवाई के लिए मदद मांगी थी । उसके बाद महिला के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया । पुलिस उसे मुंबई ले गई है। तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने 'द सूत्र' से कहा-तीन दिन पहले बाहर की पुलिस आई थी, महिला को ले गई । तुकोगंज थाना क्षेत्र का कोई केस नहीं था।

 




Indore police arrested महिला Mumbai शिकायत आरोप वसूली women मंत्री FROM की ने थी के प्रयास का