Indore : ऑनलाइन लूडो गेम में 17 हजार हारा तो फांसी पर झूल गया युवक

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore : ऑनलाइन लूडो गेम में 17 हजार हारा तो फांसी पर झूल गया युवक

Indore. लूडो गेम में 17 हजार रुपए हार जाने के बाद 23 साल के युवक ने फांसी लगा ली। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था और इंदौर में अपनी बहन के यहां रहकर नौकरी कर रहा था। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा।



मृतक का नाम बसंत गवले (Basant Gawale) है। मूल रूप से महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली का रहने वाला था और करीब  एक साल से बहन और जीजा पिंटू के साथ रहकर निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। उसे लूडो गेम खेलने की लत थी, इसी में उस पर 17 हजार रुपए का कर्ज हो गया था। यह बात उसने परिजनों को भी बताई थी और कहा था कि ऑफिस से एडवांस लेकर किस्तों में लौटा देगा। सोमवार को उसकी बहन कहीं बाहर गई इसी दौरान उसने फांसी लगा ली । बसंत के पिता महाराष्ट्र में खेती करते हैं। एक बहन उनके साथ रहती है, जबकि तीन बहनें इंदौर में रहती हैं। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।



सुसाइड नोट भी लिखा



बसंत ने मृत्यु पूर्व सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा-मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं। इसी वजह से यह कदम उठा रहा हूँ। जो भी कर रहा हूँ स्वेच्छा से कर रहा हूँ। 

 


इंदौर Indore महाराष्ट्र SUICIDE सुसाइड Lost फाँसी ludo basant 17 thousand लूडो में हारा लगाई बसंत गवले ऑनलाइन गेम