Satna: नाबालिग से युवकों ने कहा-कुछ दिखाओ, उसने थप्पड़ जड़ दिया, मचा बवाल

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
Satna: नाबालिग से युवकों ने कहा-कुछ दिखाओ, उसने थप्पड़ जड़ दिया,  मचा बवाल

Satna. जिले के रामपुर बाघेलान के वॉटर पार्क गए लोगों पर युवक ने लाठी-रॉड, बैट और हॉकी से हमला कर दिया। महिलाओं व लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। उनके साथ भी जमकर मारपीट की। बदमाशों का तांडव पौन घंटे तक चलता रहा। गनीमत रही कि सूचना मिलने पर 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई और आरोपी भाग निकले। मारपीट में दो युवकों के सिर में गंभीर चोट है। चार अन्य घायल हैं। खून से लथपथ इन लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर 6 नामजद सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया। 



स्लाइडर से उतरने को लेकर हुआ विवाद



वॉटर पार्क में पूल में स्लाइडर को लेकर विवाद हुआ। एक परिवार की लड़की ने स्लाइडर ले रखा था जिसे वहां मौजूद युवकों की टोली ने छीनने का प्रयास किया। इस पर लड़की ने चाटा जड़ दिया। यह देखकर बाकी लड़के पार्क के बाहर चले गए और दस-बीस लोगों को हॉकी, बैट और डंडों के साथ अंदर ले आए। बताया गया है कि सतना शहर के पेप्टेक सिटी निवासी आशीष कुमार पांडेय (39) उनकी पत्नी पूर्वी पांडेय (37), दोस्त दीप सिंह (40) उनकी पत्नी खुशबू सिंह और पुत्री आस्था सिंह (10), अमन पुत्र बृजभूषण सिंह (16), दिलीप विश्वकर्मा (29) और जेपी चौरसिया (27) वॉटर पार्क के स्लाइडर से उतर रहे थे।



इतने में आरोपी सचिन कुशवाहा, विकास सिंह, अंकित सिंह, रूपेश कुशवाहा, दादू सिंह, प्रिंस सिंह ने खुशबू सिंह से छेड़छाड़ की। यह बात वाटर पॉर्क घूमने गए परिवार को बर्दाश्त नहीं हुई और आरोपियों से बहस करने लगे। इतने आरोपियों में कुछ लोग बाहर गए और साथियों को बुलाकर लाठी-डंडे और बैट से पीटना शुरू कर दिया। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक बाहर से आए गुर्गे भाग निकले थे। हमले में दीप सिंह व अनूप सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी है। इनके अलावा चार अन्य भी घायल बताए जा रहे हैं।  पुलिस ने बताया कि इस मामले में बलवा व मारपीट करने वालों सचिन कुशवाहा, विकास सिंह, अमित सिंह, रुपेश कुशवाहा, दादू सिंह व प्रिंस सिंह आदि शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 324, 505 के तहत प्रकरण कायम कर तलाश की जा रही है। हालांकि एफआईआर में छेड़खानी का जिक्र नहीं किया गया है। 



ना सुरक्षाकर्मी, ना पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे



जिस वैकेशन वैली में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने बवाल काटते हुए जमकर मारपीट की वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। बताया गया कि दो-तीन गार्ड के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था है। पूरे परिसर में कई जगह कैमरे भी नहीं लगे। आए दिन लफंगे महिलाओं पर फब्तियां कसते रहते हैं। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर वाटर पार्क में खामियां मिली हैं। जहां-जहां कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज मंगाकर देखी जा रही है। पार्क रीवा जिले के शंकर कृष्णानी का है इसमें संदीप मालकानी मैनेजर है।


satna सतना नाबालिग बवाल water park water pool Rampur Baghelan minor girls ruckus at satna show something वाटर पार्क रामपुर बाघेलान स्लाइडर को लेकर विवाद वैकेशन वैली