/sootr/media/post_banners/35bd1775f550faf5cd0c5de833347c0a30a4c6d34f7374277525c223a378b953.png)
इंदौर डीआईजी कार्यालय में 9 जुलाई की दोपहर नाबालिग लड़की ने खुद को आग लगाने की कोशिश की ।समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया। लड़की का आरोप था कि इलाके में रहने वाले बदमाश उसे लगातार परेशान कर रहे है।वह पिछले दो महीने से शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
तंग आकर जान लेने की कोशिश
लड़की का आरोप है उसे लगातार रेप की धमकी मिल रही है।शुभम,यश,विकास,पुनीत, नितिन सोनकर उसे परेशान करते है। 2 महीने से पलासिया थाने के चक्कर काट रही हूं पर थाने वाले हमें भगा देते है। 5 जुलाई को हमने घर खाली कर दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ये लोग आए दिन कॉल कर के धमकी देते है। अगर थाने में शिकायत दर्ज करवायी तो सोच लेना तुझे घर से उठाकर तेरा रेप करके उसका वीडियो वायरल कर देंगे। नाबालिग के पास कोई चारा नहीं बचा तो उसने आत्मदाह करने की कोशिश की।
डीएसपी से आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय डीएसपी अजय वाजपेयी ने पीड़ित युवती की पूरी बात सुनकर पलासिया थाने फोन लगाकर संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, युवती ने अपने आवेदन में जो बात लिखी है वह एक भयावह स्थिति को बया करती है। ये घटना महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ी करती है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले में इंसाफ मिलेगा।