कलयुगी पिता: शराब पीकर घर पर हंगामा, बेटी ने विरोध किया तो बनाया हवस का शिकार

author-image
एडिट
New Update
कलयुगी पिता: शराब पीकर घर पर हंगामा, बेटी ने विरोध किया तो बनाया हवस का शिकार

मध्यप्रदेश के भिंड में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। मामला गोहद के हाबीपुर गांव का है। बेटी रात में घर के आंगन में सो रही थी। अंधेरे में पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। सुबह पीड़िता रोती रही। पीडि़ता ने मां और चाची के पूछने पर आपबीति बताई।

रोज शराब पीकर आता था

46 वर्षीय आरोपी पिता रोज शराब पीकर घर पर हंगामा करता था। शुक्रवार को भी शराब पीकर आरोपी घर आया था। उसने नशे में पत्नी के साथ मारपीट की। जब 18 बर्षीय बेटी ने इसका विरोध किया तो बदले की भावना में रात में उसने बेटी के साथ रेप की घटना की वारदात को अंजाम दिया।

मां और चाची को बताई घटना

वारदात की अगली सुबह बेटी को रोता देख जब मां ने पूछा तो बेटी ने आपबीति सुनाई। मां और चाची ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात
Advertisment