जबलपुर के ओमती क्षेत्र स्थित एक होटल में 24 जून को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल हो गई। युवक होटल में दूसरे नाम से ठहरा था, जबकि उसके पास से मिले दस्तावेजों में उसका अलग नाम और पता मिला। ओमती पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। इसके अलावा आई पार्क तिलवारा में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है।
परिजन नहीं पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल के रूम नंबर 136 में युवक की लाश मिली। युवक कमरे में कई दिनों से ठहरा था। होटल प्रबंधन के मुताबिक, उसकी दो दिन से तबीयत भी खराब थी। उसने घरवालों को खबर दे दी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे और उसकी मौत हो गई। ओमती पुलिस ने मृतक के पास से वैभव दुबे नाम का आधार कार्ड मिला। फोटो में भी वही है। उसने होटल में अपना नाम तेजेश्वर प्रसाद और पिता का नाम रविकिरण लिखाया था।
प्रशिक्षु डीएसपी पहुंची जांच करने
ओमती थाने में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी हिना खान मौके पर पहुंचीं और युवक के सामान की जांच कराई। वह होटल में 20 जून से रुका था। उसके पास से मिले दस्तावेज से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी से मिलने आया था। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। अभी तबियत खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
आईटी पार्क में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
उधर, तिलवारा पुलिस ने बरगी हिल्स आईटी पार्क में एक पेड़ से लटके 35 वर्षीय युवक का शव उतरवाया। युवक की लाश सड़क चुकी थी। प्रथम दृष्टया शव देख पुलिस ने चार से पांच दिन पुराना होने की आशंका जताई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसने पेड़ में रस्सी के सहारे फंदा बांधा था। स्थानीय लोगों ने दो दिन से शव देखने का दावा किया है।