दो टुकड़ों में मिला शव: 7 साल की बच्ची को मारकर लाश बोरी में भरकर जमीन में गाड़ी

author-image
एडिट
New Update
दो टुकड़ों में मिला शव: 7 साल की बच्ची को मारकर लाश बोरी में भरकर जमीन में गाड़ी

9 जुलाई को सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के निवारी खुर्द गांव से लापता 7 साल की बच्ची का शव दो टुकड़े में मिला। सिर धड़ से अलग था। बच्ची की हत्या कर शव को बोरी में भरकर जमीन में गाड़ दिया गया, लेकिन जानवरों ने शव निकाल लिया और नोंच खाया। शव पर मिले कपड़ों से परिवार वालों ने नाबालिग की पहचान की। बच्ची से ज्यादती की आशंका जताई जा रही है। अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। गांव में जिन लोगों पर संदेह था उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

5-6 दिन से बच्ची लापता

7 जुलाई को बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जबकि बच्ची 5-6 दिन से लापता थी। सूचना पर पुलिस ने तलाश की तो गांव के पास ही उसका शव मिला। जानवरों ने गड्ढे में बोरी में बंद शव को खींच लिया था। शरीर का आधा हिस्सा कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला। कपड़े, चप्पल आदि सामान से उसकी शिनाख्त की गई। मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

दो पतियों से पूछताछ

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि लापता बच्ची का शव दो टुकड़ों में मिला है। हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ा गया था। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। मृत बच्ची की मां ने दो शादियां की है। वह इस समय दूसरे पति के साथ रह रही है। पहले पति से उसे दो बेटियां हैं। मामले में दोनों पतियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है।

निर्मम हत्या
Advertisment