नवविवाहिता ने की आत्महत्या: पति की बेरोजगारी से थी परेशान, कमरे में फांसी लगाकर दी जान

author-image
एडिट
New Update

नवविवाहिता ने की आत्महत्या: पति की बेरोजगारी से थी परेशान, कमरे में फांसी लगाकर दी जान

भोपाल । रातीबड़ के ग्राम नीलबड़ में एक नवविवाहित महिला ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना 11 जुलाई की रात की है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रोज-रोज पति के झगड़ों से परेशान हो गई थी। 11 जुलाई को जब फिर विवाद हुआ तो उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया और अंदर से चटकनी लगा ली। यह देखकर पति समेत ससुराल वाले दहशत में आ गए। उन्होंने महिला के मायके फोन कर घटना की जानकारी दी। जब महिला के भाई-बहन पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति के निकम्मा होने से थी परेशान

रातीबड़ के ASI मोहन लाल के अनुसार मूलत: ग्राम सेमरी की रहने वाली पिंकी मारण हाउसवाइफ थी। 1 साल पहले उसकी शादी ग्राम नीलबड़ में हुई थी। उसका पति कोई काम नहीं करता था। दिन भर मटरगश्तील करता घूमता रहता था। उसकी पत्नी उससे कुछ काम करने को कहती तो वह पत्नी से विवाद करता। 11 जुलाई को पति-पत्नी में फिर से विवाद हुआ। महिला ने गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लिया। स्व जनों ने उसे मनाने और कमरे का दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

दरवाजा तोड़ा, लाश लटकी मिली

इसके बाद पिंकी के ससुर ने उसके मायके फोन कर इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर पिंकी का भाई और छोटी बहन उसके ससुराल पहुंचे। उन्होंने भी उसे पुकारते हुए दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंवने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो पिंकी फांसी पर लटकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर शव को पोस्टचमार्टम के लिए हमीदिया अस्परताल भेज दिया। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच का जिम्मा सीएसपी टीटीनगर को दिया गया है। महिला का शव पोस्टणमार्टम के बाद परिवार को दे दिया गया।

भोपाल सुसाइड केस