पैसो के लिए पीटा: शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर पहले मां को चप्पल से पीटा

author-image
एडिट
New Update
पैसो के लिए पीटा: शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर पहले मां को चप्पल से पीटा

इंदौर: बेटमा इलाके में एक बेटे ने अपनी मां को बुरी तरह से पीटा। महिला लहूलुहान हो गई। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

शराब के लिए मांगे थे पैसे

महिला (संतोष बाई कलोता) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बेटे (संदीप मकवाना) ने उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो बेटे ने पहले मां को चप्पल से पीटा, फिर सिर को दीवार से मार दिया। मामला

थाने में दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला विधवा है, पति की मृत्यु के बाद से बेटा शराबी हो गया। परिवार वालों के समझाने के बाद भी वह समझा नहीं। 17 जुलाई को उसने मां को बुरी तरह से पीटा। समय रहते पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, महिला की हालत अब खतरे से बाहर है।

कपूत की करतूत
Advertisment