होशंगाबाद शहर के एक मैरिज हॉल में प्रेमी की शादी समारोह में पहुंचकर प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख मैरिज हॉल के गेट को बंद कर दिया गया। युवती बार-बार बाबू-सोना कहकर रोते हुए अपने प्रेमी दूल्हे को पुकारती रही। वह बार-बार गेट को धक्का देती रही, लेकिन गार्ड और प्रेमी के परिवार वालों ने उसे हटा दिया। आधे घंटे तक मैरिज गार्डन के सामने युवती का हंगामा चला।
3 साल से लिव इन में थे
हंगामे की सूचना पर कोवताली थाने से महिला SI श्रद्धा राजपूत और पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन पहुंचे। उन्होंने युवती को गाड़ी में बैठाकर हंगामा करने की वजह जानी। युवती ने कहा कि प्रेमी और वो 3 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। अब बिना बताए चुपके से किसी ओर से शादी कर ली।
प्रेमिका ने FIR से किया इंकार
एसआई ने युवती से कहा कार्रवाई कराना चाहती तो शिकायत करो, लेकिन युवती ने FIR या किसी भी प्रकार की शिकायत करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती अपने परिचित युवक के साथ बाइक से भोपाल लौट गई। युवती मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। जिस युवक की शादी में उसने हंगामा किया, वो होशंगाबाद जिले के एक गांव का रहने वाला है। दोनों भोपाल में निजी कंपनियों में काम करते हैं।
चुपके से की शादी
युवती का कहना था कि दोनों 3 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। प्रेमी से पूछती थी कि तुम्हारी किसी और से शादी होने वाली है तो कहता था कि सोना, बाबू शादी किसी और से नहीं करूंगा, लेकिन चुपके से उसने 8 जुलाई की रात को शादी कर ली।