मां और बेटियां गायब: 10 दिनों से हैं लापता, पुलिस तलाशी करते हुए पहुंची जोधपुर, रिश्तेदारों पर शक

author-image
एडिट
New Update

मां और  बेटियां गायब: 10 दिनों से हैं लापता, पुलिस तलाशी करते हुए पहुंची जोधपुर, रिश्तेदारों पर शक

मध्य प्रदेश के देवास में 10 दिनों से महिला और उसकी 3 बच्चियां गायब हैं। सिया गांव की मां और बेटियों का कोई अता-पता नहीं है। मोबाइल भी बंद बता रहा है। लापता महिला के पति ने रतलाम के एक रिश्तेदार पर शक जताया है।

नरवर में दो दिन ठहरने के बाद से सभी लापता

30 जून को राजेंद्र सिंह पवार की पत्नी गोविंद कुंवर (33 साल), बेटी ऊर्वशी (9 साल), कुकू (7 साल) और साक्षी (डेढ़ साल) नरवर जाने के लिए निकली थी। महिला के पति राजेंद्र ने सभी को बस में बैठाया था। रतलाम का रिश्तेदार कृष्णपाल सिंह राठौड़ जो जोधपुर निवासी है,वह भी उनके साथ था। कृष्णपाल सिंह सिया में पहली बार आया था। नरवर में सभी रिश्तेदार के यहां 2 दिन तक रुके। इसके बाद वहां से चले गए और तब से किसी का कुछ पता नहीं है।

किडनैपिंग का मामला किया दर्ज

2 जुलाई को बीएनपी थाने में राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार के गायब होने में कृष्णपाल सिंह पर संदेह किया जा रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के बाद कृष्णपाल पर किडनैपिंग का भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस कई जगह कर रही है तलाशी

एसपी डॉ. शिवदयाल गुर्जर का कहना है कि कृष्णपाल और गोविंद कुंवर दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ है। पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। पुलिस की टीम रतलाम और मंदसौर भी गईं। एक टीम पति के साथ राजस्थान गई है।

गुमशुदगी