New Update
/sootr/media/post_banners/8e101aa7830102fe991337197e08ea064dfd43b209723c8990b76286d72618e0.png)
सीतापुर: अंधविश्वास की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। मानवीयता की हद पार तो तब हुई जब, एक किशोरी को तांत्रिक ने अगरबत्तियों से कई दिनों तक जलाया। और बेल्ट से उसे मारा भी जिससे उसके जिस्म में गहरे घाव बन गए। हालांकि आरोपी तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त में है, फिलहाल पूछताछ जारी है।
क्या है मामला
मामला सीतापुर के महोली गांव का है। बताया जा रहा है कि किशोरी यहां अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। अचानक उसके पेट में दर्द हुआ उसकी तबीयत खराब होने पर, किसी ने भूत-प्रेत का चक्कर बता दिया। परिजन उसे देवस्थल ले गए।