New Update
/sootr/media/post_banners/a2b9642e400b153a745d91404d7835c0252b326ea77b51518741dec732bab80d.png)
जबलपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। और पत्नि को भी काट डाला।
क्या है मामला
Advertisment
दरअसल, आरोपी अपनी पत्नी और पिता के अवैध संबंधों से परेशान था। युवक ने तीन दिन पहले ही अपने पिता और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। और पत्नी को समझाया भी था। इसके बाद भी दोनों नहीं माने। इसके बाद 2 जुलाई को आरोपी संतोष लोधी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सूचना मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जब आरोपी संतोष लोधी खून से सनी हुई कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे पर बैठा था। और अंदर खून से लतपथ पिता और पत्नी के शव पड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस न आरोपी को हिरासत में लिया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us