हरियाणा के करनाल में निकाह की खुशियां मातम में बदल गई। घटना दुपेड़ी गांव की है जहां निकाह की खुशी में पार्टी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे के चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। विवाद में भतीजे ने चाचा की पिटाई कर दी। पिटाई में चाचा बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
निकाह की पार्टी में विवाद
आसिफ के निकाह के जश्न में परिवार के लोग पार्टी कर रहे थे। इसमें परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार भी शामिल थे। पार्टी में दूल्हे आसिफ के चाचा हबीब (56) व यूसुफ (हबीब का भतीजा) और अन्य रिश्तेदार बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक के रिश्ते की बात को लेकर चाचा हबीब व भतीजे यूसुफ में बहस हो गई और यह मारपीट में बदल गई। तैश में आकर भतीजे यूसुफ ने चाचा हबीब को धक्का देकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया लेकिन यूसुफ बेहोश हो गया। रिश्तेदार उसे बेहोशी की हालत में डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।