/sootr/media/post_banners/9d8731e1809a5e8c45c3018e931895fc8bc7a6c16d3375c1ca341e6acb066532.png)
28 अगस्त 2017 को कोल्हापुर के मक्कडवाला वसाहट इलाके में अपराधी( सुनील कुचिकोरवी) ने अपनी मां के दिल, गुर्दे और आंतें निकाल कर नमक-मिर्च लगाकर खा लिया था। 8 जुलाई को आरोपी को सजा सुनाते हुए जिला अदालत के जज ने कहा कि ऐसा जघन्य मामला आज तक नहीं देखा। इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 35 साल के सुनील वारदात के बाद से जेल में बंद था।
अंग खाने की बात कबूली
चार्जशीट के मुताबिक, सुनील ने अपनी 62 साल की मां की चाकू गोदकर हत्या की थी। बुजुर्ग महिला का शव अलग-अलग हिस्सों में कटा हुआ था। हर हिस्से पर नमक-मिर्च लगी थी। पुलिस ने सुनील को जब पकड़ा तो उसके मुहं से खून टपक रहा था। बाद में उसने मां के अंग खाने की बात कबूल की।
शराब के लिए की हत्या
जांच में सामने आया था कि सुनील शराब का आदी था और वारदात वाले दिन वह अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने गया था। मां के माना करने पर उसने गुस्से में उनका कत्ल कर दिया। उसके शरीर के दाहिने हिस्से को चीर कर दिल, गुर्दे और अन्य अंग निकालकर रसोई के पास रख दिया और खाने लगा। इस मामले के 12 गवाह मौजूदू हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us