गुजरात में नवरात्रि पर गरबा खेलते हुए 10 लोगों की हो गई मौत, हार्ट अटैक से लगातार जा रही जान, आखिर क्या है वजह?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गुजरात में नवरात्रि पर गरबा खेलते हुए 10 लोगों की हो गई मौत, हार्ट अटैक से लगातार जा रही जान, आखिर क्या है वजह?

Ahmedabad. माता की आराधना के पर्व पर उल्लासित हुए गुजरात से दुखद खबर आई है। नवरात्र के मौके पर गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से 17 साल के एक और लड़के की मौत हो गई। शुक्रवार से शनिवार रात तक यानी 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला खेड़ा के कपड़वंज की है। जानकारी अनुसार, कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाक से खून बहने लगा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले 13 साल के बच्चे की मौत गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई थी। जानें आखिर क्या है वजह?

स्वस्थ शरीर, फिर भी मौत कैसे?

शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे।

पिता कर रहे अपील : गरबा ब्रेक लेकर खेलें

जैसे ही माता पीता को वीर की सूचना मिली दोनों तुरंत वीर के पास पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जवान बेटे की मौत के बाद रीपल शाह और उसकी पत्नी सदमे में हैं। रीपल शाह ने सभी युवाओं को हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो गरबा खेलते वक्त अपना ध्यान रखें और ब्रेक लेकर खेलें।

अब तक 10 लोगों की जान गई

गुजरात में फिलहाल नवरात्रि का त्योहार जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है, हालांकि इस दौरान गरबा खेलते हुए युवाओं को हार्ट अटैक आने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। बीते 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

6 दिनों में 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के

गुजरात में नवरात्रि के 6 दिनों के दौरान 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं। वीर शाह की मौत से पहले अहमदाबाद के 24 साल के युवक की गरबा खेलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई थी, वहीं बड़ौदा के डभोई में 13 साल के बच्चे की मौत गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई थी।

लगातार बढ़ रही मौतें

कपड़वंज के 17 साल के सगीर की मौत भी गरबा खेलते समय हुई। बड़ौदा के ही एक 55 साल के व्यक्ति की अपनी सोसाइटी में गरबा खेल रहे थे और अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, वहीं राजकोट से भी गरबा खेलते वक्त 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

डाक्टरों ने बताई हार्ट अटैक आने की वजह

डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक की समस्या पानी का कम सेवन, असंतुलित नमक का इस्तेमाल, ब्लड प्रेशर, नींद की कमी और अनुवांशिक समस्याओं की वजह से होती है। गरबा खेलते समय हार्ट अटैक की समस्याओं से बचने के लिए डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने कहा कि गरबा खुली जगह पर खेलना चाहिए और आयोजक अपने स्टाफ को सीपीआर की ट्रेनिंग दें।उन्होंने कहा, गरबा के आयोजन स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए और हार्ट की समस्या, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर वालों को लंब समय तक नहीं खेलना चाहिए।

सरकार ने सभी अस्पतालों को जारी किया अलर्ट

गुजरात के युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए नवरात्रि में गरबा सेलिब्रेशन के दौरान प्लॉट, क्लबों में डॉक्टर और एंबुलेंस का इंतज़ाम गरबा आयोजकों की तरफ से किया गया है। राज्य सरकार ने भी तमाम सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। गरबा पंडालों के नजदीक के सीएचसी सेंटरों को भी एलर्ट रहने की सूचना दी गई है। गरबा आयोजकों को पंडालों में एंबुलेस प्रवेश कर सके इसके लिए कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिया है।

Garba of Gujarat death due to playing Garba heart attack during Garba 10 died while playing Garba in Gujarat गुजरात का गरबा गरबा खेलने से मौत गरबे के दौरार हार्ट अटैक गुजरात में गरबार खेल रहे 10 की मौत
Advertisment