DELHI:लीना मणिमेकलाई ने पोस्ट की एक और विवादित फोटो, शिव-पार्वती सिगरेट पीते आ रहे नजर, भड़के लोग, सुनाई खरीखोटी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:लीना मणिमेकलाई ने पोस्ट की एक और विवादित फोटो, शिव-पार्वती सिगरेट पीते आ रहे नजर, भड़के लोग, सुनाई खरीखोटी

Delhi. लीना मणिमेकलाई (Filmmaker Leena Manimekalai)ने सोशल मीडिया पर  2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री काली(Documentary Kaali) का पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर रिलीज हुए 5 दिन गुजर गए है। लेकिन ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये सब विवाद के बीच मणिमेकलाई ने 7 जुलाई(गुरुवार) सुबह 7.15 बजे एक और विवादित पोस्ट शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में शिव-पार्वती सिगरेट पीते(shiv parvati smoking cigarette)दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर आते ही लोग पहले से और भी ज्यादा भड़क गए। लोग उन्हें भला-बुरा सुनाने लगे। लोगों का कहना है कि मणिमेकलाई इन पोस्टर्स से धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। 



शिव



हेट मशीन बन चुका है देश-मणिमेकलाई 



मणिमेकलाई द्वारा शिव-पार्वती के सिगरेट पीते हुए की पोस्ट देख लोग गुस्सा गए। वे उन्हें खरीखोटी सुनाने लगे। लोगों को भड़का देख मणिमेकलाई ने एक और पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा-देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस वक्त मैं खुद को कहीं भी सेफ महसूस नहीं कर रही हूं। ये पोस्ट मणिमेकलाई ने सुबह 9:41 पर की है। 




— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022



मणिमेकलाई के ट्वीट पर आसनसोल के बीजेपी विधायक ने की टिप्पणी 



मणिमेकलाई के ट्वीट पर आसनसोल के बीजेपी विधायक(Asansol BJP MLA) अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा कि ये बंगाल(Bengal)का एक आर्ट है,जिसे बहुरूपी कहते हैं हम। लेकिन इसकी फोटो शेयर कर जिस तरह से आप धार्मिक भावनाओं को भड़का रही हैं। ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारे धीरज का टेस्ट न लें।



अभी भी बवाल जारी



लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया था। पोस्टर रिलीज होते ही देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। लोग मण‍िमेकलई द्ववारा रिलीज किए गए ऐसे पोस्टर से काफी नाराज हुए और उन्हें जमकर फटकार लगाने लगे। इस पोस्टर में अभिनेत्री को काली के रूप में दिखाया गया है। एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है। इसके साथ उन्हें सिगरेट पीते भी दिखाया गया है। धार्मिक भावनाओं (religious sentiments)को आहत पहुंचाने के आरोप में उनपर कई केस भी दर्ज किए गए हैं। 



मणिमेकलाई पर इन राज्यों में FIR दर्ज



इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है। पोस्टर में उन्हें सिगरेट पीते भी दिखाया गया है। मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश, बिहार और दिल्ली में काली के पोस्टर को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है। फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया है। पुलिस ने  धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज किया है।




 


बीजेपी विधायक Bollywood Filmmaker Leena Manimekalai Documentary   Kaali shiv parvati smoking cigarette Asansol BJP MLA Agnimitra Paul फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई डॉक्यूमेंट्री   काली शिव-पार्वती सिगरेट पीते आसनसोल अग्निमित्रा पॉल