झारखंड: बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 15 की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा!

author-image
एडिट
New Update
झारखंड: बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 15 की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा!

झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई।जबकि 20 लोग घायल है। साहिबगंज से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।



सड़क पर बिखर गए यात्रियों के शव: टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। लोग बस से बाहर गिर पड़े। सड़कों पर पैसेंजर्स के शव पड़े हैं। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर अब तक जिंदा है। वह बस में ही फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।



कोहरे के कारण हुआ हादसा ! पुलिस की मानें तो कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक चालक को सामने आती हुई बस नहीं दिखी। उसने सीधे बस में टक्कर मार दी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय में बस में बैठे काफी लोग सो रहे थे। इस कारण किसी को संभलने तक का समय नहीं मिला।


Pakur truck jharkhand accident Bus Collides