केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने सेशन 2021-22 की दसवीं औऱ बारहवीं की ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा की तारीख ( Date Sheet) 18 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। रिजल्ट दोनों टर्म की पऱीक्षाएं होने के बाद जारी किया जाएगा। पहला टर्म नवंबर-दिसंबर 2021 और दूसरा टर्म मार्च-अप्रैल 2022 के दौरान होगा। ठंड के मौसम की शुरुआत को देखते हुए टर्म-1 की परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी।
सेशन दो भागों में 50-50 फीसदी सिलेबस के साथ बांटा
बता दें कि कोविड-19 आपदा के कारण केंद्रीय बोर्ड को CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई असेसमेंट स्कीम अपनानी पड़ी है। नई असेसमेंट स्कीम के रूप में, CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एकेडमिक सेशन को दो अलग-अलग टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस के साथ दो भागों में डिवाइड किया है। बोर्ड बारहवीं कक्षा में 114 विषयों और दसवीं कक्षा में 75 विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है। सीबीएसई द्वारा दिए गए विषयों को दो भागों में बांटा गया है। यानि प्रमुख विषय और छोटे विषय। प्रमुख विषयों की परीक्षाएं पहले की तरह डेट शीट निर्धारित करके आयोजित की जाएंगी। छोटे विषयों के संबंध में, सीबीएसई ऐसे स्कूलों का ग्रुप बनाएगा जहां कुछ हटकर विषय छात्रों को दिए जा रहे हैं। इस तरह से सीबीएसई द्वारा एक दिन में स्कूलों में एक से अधिक पेपर आयोजित किए जाएंगे।
टर्म-1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध
सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के सिलेबस को सब्जेक्ट एक्सपर्ट के जरिए कॉन्सेप्ट्स और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक सिस्टमैटिक अप्रोच का पालन करते हुए दो टर्म में विभाजित करने का निर्णय लिया था। सीबीएसई टर्म- 1 परीक्षा नवंबर महीने से 4-8 सप्ताह के फ्लैक्सिबल शेड्यूल में आयोजित की जाएगी। इसकी घोषणा 18 अक्टूबर को की जाएगी। MCQ टाइप के सवाल टर्म 1 परीक्षा में पूछे जाएंगे और पूरे सिलेबस के केवल 50 प्रतिशत को कवर करेंगे। रीजनिंग-टाइप MCQ सवाल भी पूछे जा सकते हैं। टर्म 1 परीक्षा की समयावधि 90 मिनट यानि 1 घंटा, 30 मिनट होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा- 2022 के लिए सैंपल पेपर सीबीएसई द्वारा जारी किया गया है। टर्म-1 के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है।