कनाडाई नागरिकों की ई-वीजा सेवा बहाल, कई श्रेणियों में फिजिकल वीजा भी किया शुरू, जयशंकर बोले- पहले से हालात बेहतर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कनाडाई नागरिकों की ई-वीजा सेवा बहाल, कई श्रेणियों में फिजिकल वीजा भी किया शुरू, जयशंकर बोले- पहले से हालात बेहतर

New Delhi. आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से दरार काफी बढ़ रही है। दोनों देशों ने अपनी ओर से कई कड़े कदम भी उठाए थे, हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। अब खबर आई है कि एक बार फिर से भारत ने कनाडाई नागरिकों की ई-वीजा सेवा को बहाल कर दिया है। इस फैसले की जानकारी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी है। उन्होंने कहा, भारत ने वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि कनाडा में जो स्थिति है उसके चलते हमारे राजनियकों के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया था। हालांकि, अब स्थिति पहल से से बेहतर और संरक्षित है। बुधवार (22 नवंबर) को वर्चुअल जी-20 लीडर्स समिट के समापन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा, कई श्रेणियों में फिजिकल वीजा शुरू हो गया है। इसपर आगे भी फैसले लिए जा सकते हैं।

जी20 बैठक से कोई लेना-देना नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ई-वीजा के संबंध में, आप जानते हैं, सबसे पहले इसका जी20 बैठक से कोई लेना-देना नहीं था। हमने अस्थायी रूप से वीजा जारी करना निलंबित कर दिया था क्योंकि कनाडा की स्थिति ने हमारे राजनयिकों के लिए कार्यालय जाने और वीजा प्रसंस्करण के लिए आवश्यक कार्य करने में कठिनाई पैदा कर दी थी।

पात्र कनाडाई नागरिकों को दी राहत

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा, वर्तमान स्थिति में थोड़े से सुधार के बाद ही हमारे लिए वीजा सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू करना संभव पाया है। बता दें कि हाई कमीशन ऑफ इंडिया इन कनाडा ने बुधवार (22 नवंबर) को घोषणा की कि भारत ने पात्र कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।

पन्नू की हत्या की साजिश को अमेरिकी एजेंसियों ने नाकाम किया

अमेरिकी सरकार ने वहां के मीडिया में प्रकाशित इस खबर की पुष्टि की है कि पिछले दिनों पन्नू की हत्या की साजिश को अमेरिकी एजेंसियों ने नाकाम किया है। इस सूचना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी सरकार ने भारत से उच्च स्तर पर इस बारे में बात की है।

खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या की साजिश पर भारत ने दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इससे जुड़ी सूचना दोनों पक्षों के लिए काफी चिंता की बात है। बुधवार (22 नवंबर) देर रात भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी स्वीकार किया कि उसे इस तरह की सूचना मिली है जिसे बेहद गंभीरता से लिया गया है और उसकी जांच कराई जा रही है।

एजेंसियों का हाथ होने की तरफ इशारा

उन्होंने बताया, 'जहां तक भारत का सवाल है तो वह इस तरह की सूचनाओं को काफी गंभीरता से लेता है क्योंकि यह उसकी सुरक्षा को भी धक्का पहुंचाने वाली हैं। इस बारे में अमेरिका से जो सूचना मिली है उसकी जांच संबंधित एजेंसियां कर रही हैं। इससे पहले अमेरिका के एक समाचार पत्र ने कुछ विश्वस्त अधिकारियों के हवाले से एक खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि अमेरिकी व कनाडा के नागरिक पन्नू की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इसमें भारत से संबंधित गिरोहों या एजेंसियों का हाथ होने की तरफ इशारा किया गया था।'

Tension between India and Canada crackdown on terrorist Pannu e-Visa restored in India e-Visa for Canadian citizens भारत-कनाडा में तल्खी आतंकी पन्नू पर शिकंजा भारत में ई-वीजा बहाल कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा