कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश ने भारत से पहला सीडीएस बिपिन रावत को छीन लिया। हेकिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 ने अपनी जान गंवा दी। इस बुरी खबर ने सड़क से संसद तक लोगों को हिला कर रख दिया। इस हादसे ने उन जवानों के परिवार को बेतहाशा दर्द दिया है जो अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। किसी के बच्चे आज भी पापा को याद कर थक नहीं रहे, वहीं किसी की पत्नी के पास बस अब उनकी यादों का ही सहारा रह गया। जानते हैं उन्हीं वीर सपूतों के घर की कहानी।
बच्चे पापा के फोन का इंतजार कर रहे हैं
पंजाब के तरन तारन के रहने वाले नायक गुरसेवक सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर के पास बच्चों के सवालों का जवाब नहीं।गुरसेवक की 9 साल की बेटी सिमरन, 7 साल की बेटी गुरलीन और 3 साल का बेटा फतेह सिंह दिनभर मोबाइल पर पापा के फोन का इंतजार कर रहे हैं। 2 दिन से एक भी फोन नहीं आया। बच्चे सारा दिन फोन देख-देखकर पूछते हैं कि पापा का फोन कब आएगा? क्या जवाब दूं उन्हें, समझ ही नहीं आ रहा।’कहने को कुछ नहीं बस असहनीय दर्द बचा है।
घर में नन्हें मेहमान की चाह अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी
राजस्थान झुंझुनू के रहले वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की दो साल पहले ही शादी हुई थी। घर वाले दोनों से नन्हें मेहमान को लाने की गुजारिश कर रहे थे। लेकिन अब ऐसे नहीं हो पाएगा। पत्नी यास्विनी ढाका का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कुलदीप की बहन इंडियन नेवी की डिप्टी कमांडेंट अभीता हादसे वाले दिन भाई से मिलने पास के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच गई थी। रक्षांबंधन पर दोनों कम ही मिल पाते थे। इसलिए भाई से मिलने का मौका वो कभी नहीं छोड़ती थी।
मां को अब भी नहीं पता कि बेटा इस दुनिया में नहीं रहा
मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले वीर जवान जितेंद्र सिंह के घर पर लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस भी तैनात है। लोगों से गुजारिश की जा रही है कि ये बात जितेंद्र की मां को न बताई जाए। बूढ़ी मां अपने बेटे के लिए ही जी रही है। ऐसे में वो इस दर्द को सहन नहीं कर पाएंगी। बच्चे भी नहीं जानते की अब पापा कभी लौटकर नहीं आएंगे।
वरुण के ठीक होने का इंतजार कर रहा परिवार
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के मध्य प्रदेश के भोपाल वाले घर पर दो दिन से पड़ोसी इस इंतजाम में बैठे हैं कि उनका शेरदिल दोस्त, शेरदिल बेटा, शेरदिल चाचा उन्हें ऐसे छोड़के नहीं जाएगा।पापा रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह कह रहे थे- ‘मेरा बेटा बहादुर है और वह हर परिस्थिति में लड़ना जानता है।' गुरुवार को जांबाज वरुण को होश आ गया। उन्हें सर्जरी के लिए ले जा रहे थे तो बोले- वाइफ से बात करा दो। वरुए के लिए पूरा देश दुआएं कर रहा है कि वो जल्द ठीक होकर लौट आएं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube