मोदी सरकार के बाद तीन राज्यों ने कम किया वैट, अन्य सरकारों पर दबाव बढ़ा

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
मोदी सरकार के बाद तीन राज्यों ने कम किया वैट, अन्य सरकारों पर दबाव बढ़ा

Delhi. केंद्र सरकार के बाद तीन राज्य सरकारों ने डीजल-पेट्रोल पर वैट टैक्स को कम कर दिया है। राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल ने यह कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 2.08 प्रति लीटर और 1.44 प्रति लीटर कम कर दिया। ठाकरे सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, डीजल-पेट्रोल में कटौती को तुरंत लागू किया जाएगा। इससे पहले दिन में राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाकर ₹2.48 प्रति लीटर और डीजल पर ₹1.16 प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया था। वहीं केरल सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए के स्टेट टैक्स की कटौती की है। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी की कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹9.5 प्रति लीटर और ₹7 प्रति लीटर की कमी आई है। अब राज्यों ने भी वैट घटाना शुरू कर दिया है।  





मप्र में कम हो सकता है वैट टैक्स





केंद्र की कमी के बाद अब बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में आसार लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही मध्यप्रदेश में वैट टैक्स में कटौती को लेकर शिवराज सरकार एक दो दिन में घोषणा कर सकती है। 





नवंबर 2021 में कम हुआ था टैक्स





इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। उस दौरान कई राज्यों ने वैट कम नहीं किया था। लेकिन अब इसी साल पांच राज्यों में चुनाव है। ऐसे में इन राज्यों पर वैट कम करने का दबाव बढ़ गया है। 



 



एमपी सरकार Delhi दिल्ली MP govt state government राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल न्यूज वैट टैक्स कस्टम ड्यूटी Petrol-Diesel News VAT Tax Custom Duty