Delhi. ट्विटर ( twitter) ने कोर्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एलन ने 44 अरब डॉलर की डील कैंसिल की थी। 13 जुलाई (बुधवार) को अमेरिका (America) की डेलावेयर के कोर्ट ऑफ चांसरी (Delaware’s Court of Chancery) में एलन के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। एलन पर आरोप है कि उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की शर्तों का उल्लंघन किया है।
ट्विटर ने याचिका में ये कहा
ट्विटर ने एलन के खिलाफ विलय समझौता तोड़ने की लंबी लिस्ट कोर्ट में पेश की है। याचिका में कहा है कि एलन को लगता है कि जब उनकी इच्छा होगी वो अपना मन बदल सकते हैं। कंपनी को बर्बाद कर सकते हैं। उसका संचालन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्टॉक होल्डर्स (stock holders) की वैल्यू को नष्ट कर सकते हैं। ये सब चीजे करने के बाद वो इन सब से अलग हट सकते हैं।
8 जुलाई को की थी डील रद्द
एलन ने 10अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का अनाउंसमेंट किया था। लेकिन 8 जुलाई (शुक्रवार) को उन्होंने इस डील को रद्द करने का ऐलान किया है। मस्क का आरोप था कि ट्विटर ने बार-बार कहे जाने के बावजूद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उपलब्ध फर्जी और स्पैम अकाउंट्स (spam accounts) की जानकारी नहीं दी। ये सौदे की शर्तों के खिलाफ है इसलिए वो ये डील रद्द (deal canceled) कर रहे हैं।
अप्रैल महीने में की थी एलन ने डील
2022 अप्रैल में मस्क ने ट्विटर के साथ डील की थी। इसमें उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से करीब 44 बिलियन डॉलर के लेन-देन में एक अधिग्रहण समझौता किया। मई में एलन ने सौदे को रोक दिया था। उन्होंने अपनी टीम को ट्विटर के दावे की सच्चाई पता लगाने को बात कही थी।