सोशल मीडिया पर क्या हुआ ट्रेंड, जानिए

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
सोशल मीडिया पर क्या हुआ ट्रेंड, जानिए

पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया...अपने पांच पेज के इस्तीफे में आजाद ने जहां एक तरफ सोनिया गांधी की तारीफ की...तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया...उन्होने अपने इस्तीफे में लिखा...राहुल के उपाध्यक्ष बनने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी बर्बाद हुई है...राहुल ने सीनियर्स को साइड लाइन कर चापलूसों को तरजीह दी..इस्तीफे के बाद से ही ट्विटर पर गुलाम नबी आजाद ट्रेंड होने लगा...कुछ घंटों में 20 लाख से ज्यादा लोगों ने उन्हे रीट्वीट किया...दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर राहुल गांधी नाम से ट्रेंड होने लगा...राहुल के समर्थन में चलाए जा रहे इस अभियान में 18 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना समर्थन दिया...
#GhulamNabiAzadTwittertrend #Congressresignation #SoniaGandhipraise #RahulGandhi #socialmedia 

Advertisment