अयोध्या नरसिंह मंदिर के पुजारी ने FB पर लाइव आकर की आत्महत्या, पुलिस चौकी इंचार्ज पर 2 लाख की घूस लेने का लगाया आरोप

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
अयोध्या नरसिंह मंदिर के पुजारी ने FB पर लाइव आकर की आत्महत्या, पुलिस चौकी इंचार्ज पर 2 लाख की घूस लेने का लगाया आरोप


AYODHYA. अयोध्या जिले के नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने FB पर आकर लाइव आत्महत्या कर ली है। उन्होंने गमछे से खुद को फांसी लगाई है। 1 मई को पुजारी फेसबुक पर लाइव आए थे, उस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने फेसबुक लाइव कर रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह पर आरोप लगाकर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।



बम से हमला करने हुई थी कोशिश



अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर कब्जे को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। इससे पहले मंदिर के महंत पर भी बम से हमला कर डराने और धमकाने की कोशिश की गई थी। यह मामला भी अयोध्या कोतवाली में दर्ज है। इसके बाद मंदिर के महंत रामचरण दास मंदिर से अचानक गायब हो गए थे। पुलिस अभी तक इस मामले में पता नहीं लगा सकी है कि वे कहां गायब हुए या उनके साथ आखिर क्या हुआ?



मोबाइल के वीडियो की होगी फॉरेंसिक जांच



एसएसपी अयोध्या मुनिराज ने बताया, घटना की जांच चल रही है। उनके मोबाइल से मिले सभी वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुजारी राम शंकर दास के गुरु भी रहस्यमय तरीके से मंदिर से गायब हैं और पुलिस उनके गायब होने के मामले की भी जांच कर रही है। राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले रायगंज चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह पर पैसा मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने सिर में बांधे हुए कपड़े को गले में लपेट कर फांसी लगा ली। जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उनका शव निकाला।



ये भी पढ़ें...



क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की एकनाथ सरकार? महाराष्ट्र दिवस रैली में आदित्य ठाकरे की हुंकार, अजीत पवार भी थे शामिल



लाइव वीडियो को किसने किया बंद



बम से हमले के बाद से मंदिर के बाहर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। सोमवार को पुजारी ने मौत से पहले 2 मिनट 50 सेकंड के आत्महत्या के वीडियो को फेसबुक पर लाइव किया। हालांकि, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है, आखिर फेसबुक पर लाइव वीडियो को बंद किसने किया? पुलिस को पुजारी के मोबाइल से अन्य वीडियो भी मिले हैं। 



जिसे चाहिए मंदिर आकर ले लो...



इस वीडियो में पुजारी दधिबल तिवारी, जय गोविंद पंडित, देवराम दास वेदांती, कृष्ण कुमार पांडेय मालिक व किरन सिंह, हरिओम दास, सूरज नागा का नाम ले रहा है। वह वीडियो में कहता है कि जिस जिसको मंदिर चाहिए, आकर ले लो। हमारे ऊपर बम से हमला किया। हमारे गुरू को गायब कराया। मेरे ऊपर महिलाओं द्वारा झूठे आरोप लगा रहे हो। हमारी हत्या की साजिश रच रहे हो। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन्हीं लोगों की तरफ से अब हमारे ऊपर मुकदमा भी कराया गया है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसे मंदिर लेना है, आकर ले लो...।



आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पुजारी



बताया जा रहा है कि पुजारी अपने गुरू की गुमशुदगी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मंदिर के कुछ सामान को बेचने की कोशिश भी की थी। लेकिन पुलिस की तैनाती के चलते ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद उसने अयोध्या कोतवाली में निर्वस्त्र होकर हंगामा किया था और आत्महत्या की धमकी दी थी।

 


UP News Ayodhya News एफबी लाइव आत्महत्या मंदिर पुजारी की आत्महत्या अयोध्या नरसिंह मंदिर fb live suicide temple priest suicide यूपी न्यूज ayodhya narsingh temple अयोध्या न्यूज