दिल्ली में अलर्ट: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, अलकायदा ने ईमेल किया

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली में अलर्ट: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, अलकायदा ने ईमेल किया

दिल्ली. दिल्ली पुलिस को एक ईमेल आया है, जिसमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ान की धमकी दी है। यह धमकी अलकायदा की तरफ से है। ईमेल 7 अगस्त की शाम को भेजा गया। इस ईमेल के बाद से एयरपोर्ट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

अलकायदा का ईमेल

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल, अलकायदा ने ईमेल में लिखा है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो दोनों एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे है। ये दोनों IGI एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

 18 अप्रैल को भी ऐसी ही धमकी

ऐसी ही एक धमकी 18 अप्रैल को दी गई थी। एक यात्री के बैग में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें ये लिखा था कि दिल्ली से बंगलुरू जानी वाली विमान में बम रखा गया है। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही बम स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

पुलिस बल तैनात है

डीआईजी ने बताया कि इससे पहले भी समान नाम और समान विवरण के बारे में बताया था। कहा गया था एक से तीन दिन के अंदर एयरपोर्ट को उड़ाया जाएगा। पुलिस बल ने सुरक्षा मजबूत कर दी है।

igi airport bomb threat Al Qaeda The Sootr