G-23 नेताओं के साथ हो सकती है सुलह, सोनिया से मिले आजाद

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
G-23 नेताओं के साथ हो सकती है सुलह, सोनिया से मिले आजाद

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की है। सोनिया गांधी और जी-23 (G-23) के नेता गुलाम नबी आजाद की यह मुलाकात पांच राज्यों में कांग्रेस की बड़े पैमाने पर हार के बाद चल रहे समीक्षाओं के दौर के बीच हुई है



क्या कहा गुलाम नबी आजाद ने?

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ यह एक अच्छी बैठक थी। यह मीडिया के लिए खबर हो सकती है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एक नियमित, सामान्य बैठक थी। उन्होंने कहा, "चर्चा इस बात पर थी कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनावों की तैयारी कैसे कर सकती है। नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था। 



सीडब्ल्यूसी मीटिंग के बाद बदले हैं हालात

पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की रविवार की बैठक में गांधी-परिवार के वफादारों के रुख से असंतुष्टों ने बुधवार से कई बैठकें की हैं। गांधी परिवार के वफादार नुकसान के बावजूद गांधी परिवार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जता रहे हैं। पिछली सीडब्ल्यूसी बैठक में, पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी के अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सभी पदों से हटने की पेशकश को ठुकरा दिया था।



कई बैठकें हुईं

बता दें कि कांग्रेस की लगातार हार के बावजूद कांग्रेस कार्य समिति में गांधी परिवार के नेतृत्व से परेशान कांग्रेसियों की अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। वहीं, कांग्रेस ने राज्यों में हार का आकलन करने के लिए पांच नेताओं को नियुक्त किया है।


Rahul Gandhi CONGRESS कांग्रेस प्रियंका गांधी sonia gandhi सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी Ghulam Nabi Azad गुलाम नबी आजाद congress rebel group g 23 leader पांच राज्यों के चुनाव