NEW DELHI. दक्षिण भारत में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लांच किया है। भारत सरकार द्वारा लांच इस पैकेज को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'देखो अपना देश' योजना के तहत शामिल किया गया है। आईआरसीटीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर पैकेज में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के टूर पैकेज का संचालन करने का फैसला किया है। 10 दिनों का यह टूर पैकेज 30 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक संचालित किया जाएगा।
इन स्टेशनों से ट्रेन मे चढ़ने और उतरने की सुविधा
आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन में यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से चढ़ सकते हैं।
इन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण
इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
सुविधाएं और किराया
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने और बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। इस टूर पैकेज के लिए अगर किराए की बात करें तो इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 21010 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा। वहीं, प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 19783 रुपये रहेगा। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35408 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 33964 रुपए है। कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47033 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 45300 रुपए है।
EMI के माध्यम से भी करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी द्वारा EMI की सुविधा, आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको से ली जा सकती है। इसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा 24 महीने की समय अवधि के लिए, एसबीआई बैंक 12 माह की अवधि के लिए और एचडीएफसी बैंक 18 माह की अवधि के लिए निम्न दरों पर ईएमआई उपलब्ध करा रहा है।
इन बैंकों से ले सकते हैं बुकिंग की सुविधा
इस यात्रा के इच्छुक यात्री अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, फेडरल बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, बैंक और यस बैंक से भी ईएमआई की सुविधा का लाभ पा सकते हैं।
ऐसे कराएं बुकिंग
इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।