/sootr/media/post_banners/1bc141530491c969cdd180e69a25dd2b2ca73b547f05eb0d32fdf11e57436e01.jpeg)
NEW DELHI. मशहूर कथावाचिका जया किशोरी ने शादी की मंजूरी दे दी है। उन्होंने पिता से लड़के की खूबी बताते हुए कहा- उन्हें वो लड़का पसंद होगा जो मॉडर्न तो हो, लेकिन ट्रेडिशनल वैल्यूज की जानकारी रखता हो। वह मेरी और मेरे परिवार की इज्जत करने वाला हो और मुझे पर्सनल स्पेस भी दे। जया किशोरी ने यह भी कहा कि जो भी शख्स उनसे शादी करेगा, उसे पता होना चाहिए कि भगवान से मेरा रिश्ता कैसा है। ऐसे में भगवान के साथ मेरे जुड़ाव को लेकर बहुत संजीदा होना चाहिए। इसके साथ-साथ मेरा परिवार भी मेरे साथ रहता है। इसलिए उस शख्स को मेरे परिवार की भी वैल्यू करनी आनी चाहिए। हाल ही में एक इंटरव्यू में जया किशोरी खुद इन सवालों का जवाब दिया है।
तीन साल बाद कर सकती हैं शादी
जया किशोरी ने इंटरव्यू में कहा कि कम से कम अगले दो से तीन साल तक उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। फिलहाल वह इन दिनों खुद को अपने काम में ही व्यस्त रखना चाहती हैं, इसलिए उनके पास इस तरह के किसी भी रिलेशनशिप के लिए वक्त नहीं है। कहा कि अक्सर उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मैंने अभी तक अपने होने वाले पति के बारे में सोचा नहीं है।
पिता के सामने रखी ऐसी शर्त
जया किशोरी के मुताबिक उनके पिता भी अक्सर यही कहते हैं कि मैंने शादी को लेकर इतनी सारी शर्तें लगा दी हैं। मैं जैसा दूल्हा चाहती हूं, पता नहीं दुनिया में ऐसा कोई लड़का होगा भी या नहीं। जया किशोरी ने बताया कि जहां तक उनकी पसंद के लड़के का सवाल है तो वह संस्कारी होना चाहिए। वह मॉडर्न तो हो, लेकिन ट्रेडिशनल वैल्यूज की जानकारी रखने वाला और उनकी कदर करना जानता हो। वह मेरी और मेरे परिवार की इज्जत करने वाला हो और मुझे पर्सनल स्पेस भी दे।
ये भी पढ़ें...
भगवान और मेरे रिश्ते को समझे
जया किशोरी ने इंटरव्यू में कहा कि जो भी शख्स उनसे शादी करेगा, उसे पता होना चाहिए कि भगवान से मेरा रिश्ता कैसा है। ऐसे में भगवान के साथ मेरे जुड़ाव को लेकर बहुत संजीदा होना चाहिए। इसके साथ-साथ मेरा परिवार भी मेरे साथ रहता है। इसलिए उस शख्स को मेरे परिवार की भी वैल्यू करनी आनी चाहिए।
यहां हुआ था जया किशोरी का जन्म
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। उनका जन्म साल 1995 में 13 जुलाई के दिन हुआ था। वह मूलरूप से राजस्थान के चुरु जिले के सुजानगढ़ गांव की रहने वाली हैं। यहां पर गौड़ ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ है। जया किशोरी के पिता का नाम राधे श्याम हरितपाल (शिवशंकर शर्मा), माता गीता देवी और बहन चेतना शर्मा है।