इस्तीफा: मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा का रिजाइन, PMO छोड़ने वाले दूसरे बड़े अफसर

author-image
एडिट
New Update
इस्तीफा: मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा का रिजाइन, PMO छोड़ने वाले दूसरे बड़े अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर सिन्हा के इस्तीफे की पुष्टि की है। उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो पाई है। इस साल प्रधानमंत्री कार्यालय से यह दूसरा महत्वपूर्ण इस्तीफा है। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव पीके सिन्हा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था।

कई अहम पदों पर रहे सिन्हा

सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी हैं। पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था। पीएमओ में 17 महीने अपनी सेवा देने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। सिन्हा को ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद सलाहकार नियुक्त किया गया था। तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे। वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा पीएमओ अमरजीत सिन्हा