/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-18-2025-09-29-14-12-56.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-11-2025-09-29-13-19-51.jpg)
1 अक्टूबर से होने वाले बड़े बदलाव
1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुकिंग, NPS पेंशन निवेश, UPI पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। (1 अक्टूबर नए नियम) यह बदलाव यात्रा, निवेश और ऑनलाइन सुरक्षा पर सीधा असर डालेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-12-2025-09-29-13-25-16.jpg)
ट्रेन टिकट बुकिंग हुई सख्त
अब IRCTC पर रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरिफाइड अकाउंट ही टिकट बुक कर पाएंगे। यह नियम टिकट दलालों को रोकने के लिए लाया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-13-2025-09-29-13-27-23.jpg)
UPI से पैसे मांगने की सुविधा खत्म
1 अक्टूबर से ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए UPI प्लेटफॉर्म्स (जैसे PhonePe, Google Pay) से 'पीयर टू पीयर' (P2P) ट्रांजैक्शन या 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर हटाया जा सकता है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-14-2025-09-29-13-31-53.jpg)
ऑनलाइन गेमिंग पर निगरानी
धोखाधड़ी से खिलाड़ियों को बचाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर सरकार की सख्त निगरानी रखी जाएगी।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-15-2025-09-29-13-33-09.jpg)
पेंशन नियमों में बदलाव
NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) से जुड़े नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव होगा। अब सरकारी कर्मचारियों के लिए नया PRAN खोलने पर फीस स्ट्रक्चर आसान कर दिया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-16-2025-09-29-13-35-27.jpg)
एक PAN से कई स्कीम में निवेश
नए नियम के तहत, अब एक ही PAN नंबर से निवेशक कई अलग-अलग पेंशन स्कीमों में पैसा लगा सकेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-17-2025-09-29-13-38-34.jpg)
ऑनलाइन फ्रॉड से मिलेगी सुरक्षा
UPI और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े जो नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं, उनका सीधा असर यूजर्स की सुरक्षा पर पड़ेगा। जिससे ऑनलाइन फ्रॉड और फिशिंग की घटनाओं में कमी आएगी।