/sootr/media/post_banners/fcd76f0637d6c2837d68aecfde9467913f4afd38460ae5ce50dfbbdabbe2f823.jpeg)
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) की तीसरी लहर में भारत में पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कल के मुकाबले 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं। शनिवार को कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे। वहीं, 1,38,331 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 314 लोगों की मौत हुई है। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 7,743 हो चुकी है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 15 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच के मामले भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सक्रिय मामले 15,50,377, कुल रिकवरी 3,50,85,721, कुल मौतें 4,86,066 हो चुकी हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए।
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के एक साल: देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव ने एक साल पूरे कर लिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘ ठीक एक साल पहले भारत ने भयावह कोविड महामारी के बीच अपने 135 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कठिन यात्रा शुरू की थी। असंभव लगने वाला यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया। दुनिया ने खड़े होकर हमारी सराहना की. भारत ने अब तक 156 करोड़ वैक्सीन डोज दी हैं, जिनमें से 99 करोड़ डोज ग्रामीण भारत में दी गई हैं। हमारी 70 प्रतिशत वयस्क आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों को उनकी पहली डोज मिल चुकी है।’
देश में को कोरोना (Corona) वैक्सीनेशन (vaccination drive) के एक साल पूरे हो गए हैं। 16 जनवरी 2021 से देश में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। वैक्सीनेशन के एक साल पूरा होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya ) ने देशवासियों को बधाई दी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 158 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 14.13 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।
क्या कहा केन्द्रीय मंत्री ने: केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा- आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान 'सबके प्रयास' के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं।