लोग अक्सर 10 रुपए के सिक्के को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं, जिससे असली और नकली सिक्कों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे असली और नकली सिक्कों में फर्क किया जा सकता है और कितनी लाइन वाले सिक्के असली माने जाते हैं।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
असली 10 रुपए के सिक्कों की पहचान
कुछ लोगों का मानना है कि जिन सिक्कों में 10 लाइनें होती हैं, वे असली होते हैं, जबकि 15 लाइनों वाले सिक्कों को नकली समझा जाता है। इसके अलावा जिस सिक्के पर रुपए का चिह्न (₹) होता है, वह असली होता है। RBI ने हाल ही में एक नोटिफेकेशन जारी कर असली और नकली सिक्के के बारे में जानकारी शेयर की है।
ये खबर भी पढ़िए...UPI के बाद RBI का नया कदम: डिजिटल लोन के लिए आएगा ULI प्लेटफॉर्म
आरबीआई की ओर से जारी निर्देश
RBI ने इन कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 10 रुपए के सिक्कों के 14 अलग-अलग डिज़ाइन जारी किए जा चुके हैं और सभी सही हैं। मतलब, चाहे सिक्के में कितनी भी लाइने हों, सभी तरह के सिक्के मान्य हैं।
असली सिक्के की पहचान के लिए टोल-फ्री नंबर
RBI ने सिक्कों की पहचान में मदद के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1440 भी जारी किया है। आप इस नंबर पर कॉल करके आप 10 रुपए के सिक्कों से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। कॉल करने पर आपकी कॉल कट हो जाएगी और फिर आपको RBI से संबंधित कोई कॉल आएगा, जिसमें सिक्के से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक