NEW DELHI. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 542 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 18 अप्रैल, मंगलवार को 7 हजार 633 केस मिले थे। यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 प्रतिशत केस बढ़े हैं। महामारी से देशभर में पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई। बता दें कि पिछले चार दिनों से कोरोना के केसों में कमी आ रही थी।
मप्र के भोपाल में 13 और इंदौर में 17 नए मरीज मिले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। साल 2023 के एक ही दिन में सामने आने वाले यह सबसे ज्यादा मामले हैं। इस साल में पहली बार कोरोना के इतने ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर में सामने आए, जहां 17 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 13 नए मरीज मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
- 24 घंटे में 7,633 नए मामले, देश के 18 राज्यों में पहुंचा कोरोना का XBB.1.16 वैरिएंट, 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में Omicron XBB.1.16 से ज्यादातर मरीज पीड़ित
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। राज्य में कोविड के 949 नए मामले सामने आए, जबकि 6 की मौत हुई। मौजूदा समय में कोविड का प्रमुख रूप Omicron XBB.1.16 से ज्यादातर मरीज पीड़ित हैं। कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। इस वैरिएंट से 4 मौतें दर्ज की गईं। देश में कोविड टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है, लेकिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक है। ये बढ़ोतरी 2020, 2021 और 2022 में कोविड की 3 लहरों में भी नहीं देखी गई थी।
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज मिले हैं। 4 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। पॉजीटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
बिहार के पटना में 307 नए केस मिले
बिहार में एक दिन में 135 संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 608 हो गई है। इसमें 307 केस पटना से है। इसके अलावा पूर्णिया में 34, मुजफ्फरपुर में 31, मुंगेर और भागलपुर में 30 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 55,000 लोगों की कोरोना जांच की गई है।