देश में 100 घंटे में 100 किमी सड़क बनकर तैयार, बन गया रिकॉर्ड; इस काम में भारत ने चीन, जापान, US को पछाड़ा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
देश में 100 घंटे में 100 किमी सड़क बनकर तैयार, बन गया रिकॉर्ड; इस काम में भारत ने चीन, जापान, US को पछाड़ा

NEW DELHI. भारत कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। अब भारत ने सड़क बनाने में नया रिकॉर्ड बना दिया है और दुनिया को पीछे छोड़ दिया है। भारत में 100 घंटे में 100 किलोमीटर की सड़क बनाकर तैयार कर दी गई है। इस काम में भारत ने चीन, अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ दिया है। गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के बीच NH 34 पर 15 मई को सुबह 10 बजे से इस सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था, जो 19 मई को 2 बजे 100 घंटे में 112 किलोमीटर बनकर तैयार हो गई है। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करके टीम को बधाई दी।




— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2023



8 घंटे की शिफ्ट, एक शिफ्ट में 100 से ज्यादा इंजीनियर ने किया काम



इस सड़क को 15 मई की सुबह 10 बजे से बनाना शुरू किया गया था। टारगेट था कि 100 घंटे में 100 किमी की सड़क तैयार करनी है। सड़क को बनाने के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में मजदूर और इंजीनियर्स ने काम किया। इंजीनियर्स की टीम को लीड करने वाले अर्पण घोष बताते हैं कि एक शिफ्ट में कम से कम 100 इंजीनियर्स और 250 मजदूर काम करते थे। हर मिनट में 3 मीटर से ज्यादा की रोड तैयार की गई। बड़ी बात ये कि इस भीषण गर्मी में मजदूर और इंजीनियर्स के लिए बहुत सारे एक्सट्रा इंतजाम करने पड़े। एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सबसे बड़ा चैलेंज ये भी था कि सड़क की दूसरा तरफ का ट्रैफिक लगातार चलता रहे।



ये भी पढ़ें...






रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार की सड़क



एनएचएआई के रिजनल ऑफिसर संजीव कुमार शर्मा बताते हैं कि इस सड़क को बनाने में इंवायरमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। सड़क को रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार किया गया है। सड़क को बनाने के लिए पुराने मटेरियल का ही इस्तेमाल किया गया है। सड़क को बनाने में 51849 मैट्रिक टन बिटुमन कंक्रीट, 2700 मैट्रिक टन बिटुमन लगा है और 6 हॉट मिक्स प्लांट में इस मटैरियल को तैयार किया गया है।

इस सड़क के निर्माण से भारत को एक मॉडल भी मिला है। इस मॉडल के जरिए आने वाले वक्त में हाइवे और एक्सप्रेसवे और जल्दी तैयार हो जाएंगे।

 


Union Minister Nitin Gadkari record for road construction in India Ghaziabad-Aligarh Expressway road built in record time 100 km road completed in 100 hours in India100 km road built in 100 hours केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत में सड़क बनाने का रिकॉर्ड गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे रिकार्ड समय में बनी सड़क 100 घंटे में 100 किमी सड़क बनी