100 करोड़ का हवाला कारोबार: गड्डियों के बिस्तर पर सोता था, 6 करोड़ कैश जब्त

author-image
एडिट
New Update
100 करोड़ का हवाला कारोबार: गड्डियों के बिस्तर पर सोता था, 6 करोड़ कैश जब्त

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग को 100 करोड़ के हवाला कारोबार की जानकारी मिली है। आयकर विभाग ने पूरे अमले के साथ हवाला कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी। अफसरों ने दबिश में 6 करोड़ रूपए जब्त किए हैं। इस छापेमारी में विकास झा के ऑफिस से 1 करोड़ और घर से 5 करोड़ रुपए मिले हैं। सूत्रों को मुताबिक टीम को यह कैश बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल में मिला है। टीम को जानकारी मिली है कि कारोबारी नोटों के इन बंडलों पर सोता था। आयकर विभाग के अफसर बीते दो-तीन दिनों से स्टील व सरिया कारोबारियों और उनके फंड मैनेजरों के ठिकानों पर दबिश दे रहे थे। आयकर विभाग के अफसरों को शक है कि शातिर हवाला एक्सपर्ट ने 100 करोड़ रूपए छुपा रखे हैं। अफसर इस तथ्य की जांच में जुटे हुए हैं।

आयकर विभाग की घेराबंदी

आयकर विभाग की टीम को सूचना मिली की रायगढ़ के सृष्टि स्टील्स के लिए फंड मैनेजर की तरह काम करने वाले विकास कुमार झा के ठिकानों पर 45-48 करोड़ रुपए मनी लांड्रिंग के लिए रखे गए हैं। आयकर टीमों ने पुलिस के चार दर्जन सशस्त्र जवानों के साथ देवेंद्र नगर, गायत्री नगर, वीआईपी स्टेट, अवंति विहार आदि में स्टील कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। विकास के ठिकानों में इसके बाद घेराबंदी की गई, लेकिन आयकर अमले के हाथ 6 करोड़ रुपए ही लगे। विकास के ऑफिस से 1 करोड़ और घर से 5 करोड़ रुपए मिले हैं। विकास की पत्नी नेहा भी इस काम में उसका साथ देती थी। नेहा ने यह रकम बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखी थी। उसने यह नहीं बताया कि पैसे किसके हैं, केवल यह कहा कि वह पति के कहने पर पेमेंट करती थी। इस कैश के अलावा विभाग ने मनी लांड्रिंग और बोगस कंपनियों के दस्तावेज, फर्जी बिल, लैपटाप, कंप्यूटर, मोबाइल वगैरह जब्त किए हैं। इस मामले की हवाला कारोबार के नजरिए से भी आयकर विभाग जांच कर रहा है।

ब्लैक मनी