पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1096 केस दर्ज, 81 लोगों की मौत

author-image
एडिट
New Update
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1096 केस दर्ज, 81 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना के नए केसों में आज मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1096 नए केस सामने आए, वहीं 81 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 1260 केस दर्ज किए गए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी।





एक्टिव केस की संख्या घटी 



केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1 हजार 447 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 हजार 13 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 345 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 93 हजार 773 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 131 लोग संक्रमित हुए हैं।





देश में तेजी से हुआ वैक्सीनेशन



देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से हुआ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।


भारत में कोरोना केस कोरोना वायरस कोविड-19 who Covid-19 Corona virus भारत में नया कोरोना वैरिएंट corona new variant कोरोना नया वैरिएंट XE variant contagious corona new varinat symptoms XE variant symptoms XE variant side effets XE variant XD Variant