केरल में कचरा ढोने वाली 11 महिलाओं की चमकी किस्मत, 10 करोड़ रुपए का लगा जैकपॉट, पैसे मिलाकर खरीदी थी एक लॉटरी टिकट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
केरल में कचरा ढोने वाली 11 महिलाओं की चमकी किस्मत, 10 करोड़ रुपए का लगा जैकपॉट, पैसे मिलाकर खरीदी थी एक लॉटरी टिकट

Palakkad. कहते हैं न कि 12 साल में घूरे(कचरा फेंकने वाली जगह) के भी दिन फिर जाते हैं। केरल में कचरा ढोने वाली 11 महिलाओं की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उन्हें एक लॉटरी के टिकट के जरिए 10 करोड़ रुपए का जैकपॉट खुल गया। दरअसल महिलाओं के पास 250 रुपए का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए 11 की 11 महिलाओं ने थोड़े-थोड़े पैसे मिलाए और एक लॉटरी टिकट खरीदा था। बुधवार को आयोजित एक ड्रॉ के बाद केरल के लॉटरी विभाग ने 10 करोड़ रुपए के मानसून बंपर के विजेता का ऐलान किया। जिसके बाद इन महिलाओं की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 



एक महिला ने लिया था उधार




बता दें कि ये 11 महिलाएं हरित सेना नामक संस्था के जरिए केरल के परप्पनंगडी नगर पालिका में कचरा उठाने का काम करती हैं। इन महिलाओं में से एक ने तो लॉटरी का टिकट खरीदने की रकम का अपना हिस्सा देने के लिए उधार भी लिया था। अपने सहकर्मियों से पैसा इकट्ठा कर लॉटरी का टिकट खरीदने वाली राधा ने बताया कि वे इससे पहले भी इसी तरह लॉटरी टिकट खरीद चुकी हैं। लेकिन ड्रॉ में जैकपॉट हाथ लगेगा, यह नहीं सोचा था। 



जिंदगी बदल जाएगी



राधा ने बताया कि हम कचरा ढोकर जीवन व्यतीत करते हैं, कई कठिनाइयों का भी सामना कर रही हैं। यह पैसा हमारी समस्याओं को हल करने में काफी मददगार साबित होगा। बता दें कि हरित कर्म सेना के सदस्यों के रूप में उन्हें बेहद मामूली तनख्वाह मिलती है, यही उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है। 



कर्ज भी चुकाना है, बेटियों की शादी भी करना है



राधा ने बताया कि हम 11 महिलाओं में से सभी कर्ज से लदी हुई हैं, इस रकम से कर्ज तो चुक ही जाएगा। साथ ही हमारी बेटियों की शादी करानी थी, वह भी आसानी से हो जाएगी। कुछ महिलाओं के परिजन गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनके इलाज का खर्च भी सिर पर बोझ नहीं बनेगा। 


Garbage women got lucky got a jackpot of Rs 10 crore had bought a lottery ticket with the money कचरा ढोने वाली महिलाओं की चमकी किस्मत 10 करोड़ रुपए का लगा जैकपॉट पैसे मिलाकर खरीदी थी एक लॉटरी टिकट