गुजरात के वडोदरा की हरणी लेक में पलटी नाव, 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत, किसी ने नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट

author-image
Vikram Jain
New Update
गुजरात के वडोदरा की हरणी लेक में पलटी नाव, 13 बच्चों और 2 टीचर की मौत, किसी ने नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट

VADODARA. गुजरात के वडोदरा में बड़ा नाव हादसा हो गया। हादसा गुरुवार दोपहर हरणी तालाब में हुआ। यहां बच्चों से भरी नाव तालाब में पलट गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 13 बच्चों और 2 टीचर शामिल हैं। नाव में सवार बाकी 10 बच्चे और 2 टीचर को प्रशासन की टीम बचाया है। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल और पीएम नरेंद्र मोदी दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

किसी ने नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट

हादसे का शिकार हुए बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के बताए जा रहे है। ये सभी बच्चे टीचर के साथ लेक घुमने आए थे। हादसे को लेकर बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। यहां नाव पर सवार किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा

बताया जा रहा स्कूल के न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे। बच्चे और टीचर नाव में सवार होकर तालाब भ्रमण कर रहे थे, सभी बच्चे और टीचर्स सेल्फी के लिए बोट में एक तरफ पहुंच गए थे, जिससे अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर ने बताया कि वोट की क्षमता 16 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 27 लोग सवार थे।

हरणी तालाब सात एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस तालाब का सौंदर्यीकरण साल 2019 में किया गया था, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिवार में मातम का माहौल हो गया है।

हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया शोक

नाव हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर कहा कि वडोदरा के हरणी नदी में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है, मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी, इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं, भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें, जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

नाव हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से मैं दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिवार को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

गुजरात में बड़ा हादसा Boat capsized in Gujarat Major accident in Gujarat 10 school children died in Gujarat Boat accident in Gujarat वड़ोदरा में स्कूली बच्चों की मौत गुजरात में 10 स्कूली बच्चों की मौत गुजरात में नाव हादसा School children died in Vadodara