मुंबई में अमित शाह और महाराष्ट्र सीएम की रैली में 13 की मौत, कन्हैया बोले- नेताओं के ठाठ-बाट और जनता को उबाल दिया

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
मुंबई में अमित शाह और महाराष्ट्र सीएम की रैली में 13 की मौत, कन्हैया बोले- नेताओं के ठाठ-बाट और जनता को उबाल दिया

Mumbai. महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने से 13 लोगों की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। विपक्षी कांग्रेस ने लोगों की मौतों पर जमकर हमला बोला। बता दें कि इस समारोह में शामिल करीब 120 लोग अस्पताल में हैं। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की थी। इस दौरान चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग गश खाकर गिरने लगे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उनमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 



कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र भूषण समारोह को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हमारी मांग है कि सरकार बिना किसी लाग-लपेट के इन मौतों की जिम्मेदारी ले। नेताओं के लिए टेंट, कूलर और एसी लग सकता है कि तो जनता के लिए क्यों नहीं? देश में लोकतंत्र है या नहीं? कन्हैया बोले कि अगर देश में लोकतंत्र है तो चुनी हुई सरकार सरकारी कार्यक्रम करती है, वहां लोगों को आमंत्रित किया जाता है और अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मप्र के राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने की नारेबाजी, हाथ में तख्ती लाठी लेकर ठेका पहुंची महिलाएं



  • बता दें कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। पहले मरने वालों का आंकड़ा 12 था लेकिन देर रात एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। मरने वालों में 8 महिलाएं शामिल हैं। वहीं अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग भर्ती हैं। 



    मृतकों में 11 की पहचान ठाणे के विनायक हलदनकर (55), मुंबई के तुलसीराम वनगड (58), महेश गायकर (42), पालघर के स्वप्निल किनी (30), जयश्री पाटिल (54), वंदना पाटिल (62) के रूप में हुई है, सोलापुर की मंजूषा बोमडे (51), सविता पवार (42), कलावती व्याचल (46), ठाणे की भीमा सालवी (58) और पुष्पा गायकर (64) ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। एक अन्य महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।



    तापमान था 38 डिग्री सेल्सियस




    दरअसल मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों का तापमान उस दिन 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। उधर एनसीपी नेता अजीत पवार ने इस मामले में जांच की मांग दोहराई है। उनका कहना है कि नवी मुंबई में समारोह का आयोजन चिलचिलाती धूप में कैसे किया गया। 





    Congress said attack 13 died due to heat Maharashtra Bhushan ceremony अमित शाह कांग्रेस ने बोला हमला Amit Shah गर्मी से 13 की मौत महाराष्ट्र भूषण समारोह