15 अगस्त पर चौकसी- सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट, हर 150 मीटर पर एक जवान तैनात

author-image
एडिट
New Update
15 अगस्त पर चौकसी- सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट, हर 150 मीटर पर एक जवान तैनात

भारत-पाक: सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट, 15 अगस्त पर होगी कड़ी सुरक्षा15 अगस्त के लिए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट रहेगा।

ऑपरेशन अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी घुसपैठ और तस्करी की आशंका को देखते हुए बॉर्डर पर 11 अगस्त से सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया जाएगा। बीकानेर सेक्टर में बज्जू से लेकर अनूपगढ़ तक बीएसएफ की तीन बटालियन तैनात हैं। अलर्ट के दौरान खाजूवाला 114, सतराना 127 और अनूपगढ़ स्थित 23 बटालियन एरिया के सभी जवान तैनात किए जाएंगे। साथ ही सेक्टर मुख्यालय से भी नफरी बॉर्डर पर भेजी जाएगी। वर्तमान में एक जवान 500 मीटर एरिया में गश्त करता है। ऑपरेशन के दौरान जवानों की संख्या बढ़ने से यह दायरा 150 से 200 मीटर रह जाएगा।

सुरक्षा को लेकर की बैठक

ऑपरेशन अलर्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी की है। पिछले दिनों बॉर्डर पर तस्करी की 285 किलो हेरोइन पकड़े जाने के बाद से ही बीएसएफ चौकन्नी है। जीरो लाइन के पास तारबंदी के दोनों तरफ पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही बीएसएफ के जवान बॉर्डर पिलर तक खुर्रा चैकिंग कर रहे हैं। जवानों को चौबीस घंटे चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।

top news operation alert 15th August Independence Day