केरल में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, गला रेतकर की थी BJP नेता की हत्या

author-image
Chakresh
New Update
केरल में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, गला रेतकर की थी BJP नेता की हत्या

15 PFI members sentenced to death in Kerala- केरल में BJP के एक नेता की हत्या के मामले में कोर्ट ने करीब चार साल बाद अपना फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में दोषी पाए गए सभी आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है। इस वारदात में शामिल सभी दोषी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हुए हैं।

बीजेपी की OBC विंग के एक नेता की हत्या के मामले में केरल की एक अदालत ने 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। ये सभी प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े हुए हैं। अदालत ने शनिवार को इन 15 लोगों को दोषी करार दिया था। इनको मावेलीक्कर की जिला अदालत ने सजा सुनाई है।

घर वालों के सामने ही मार डाला था

केरल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर, 2021 को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने इस घटना को अलाप्पुझा में उनके घर पर ही परिवार वालों के सामने अंजाम दिया गया था। ये सभी आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े हुए थे।


PFI members sentenced to death in Kerala BJP leader murdered केरल में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा