NCRB रिपोर्ट: 2020 में सड़क हादसों में 1.20 लाख मौतें, हिट एंड रन के रोजाना 112 केस

author-image
एडिट
New Update
NCRB रिपोर्ट: 2020 में सड़क हादसों में 1.20 लाख मौतें, हिट एंड रन के रोजाना 112 केस

नई दिल्ली. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने साल 2020 की अपनी वार्षिक क्राइम इंडिया रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा चिंताजनक है। साल 2020 में लॉकडाउन के बाद भी देश में रोजाना 328 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस तरह देश में एक लाख 20 हजार लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं (Accident Report 2020) के कारण हुई है।

हिट एंड रन के रोजाना 112 केस

देश में 2018 के बाद से हिट एंड रन (Hit and Run) के 1.35 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले 2020 में हिट एंड रन के 41,196 मामले सामने आए थे। जबकि 2019 में 47,504 और 2018 में 47,028 ऐसे मामले थे। आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में देश भर में हर दिन औसतन हिट एंड रन के 112 मामले सामने आए हैं।

लापरवाही के कारण तीन साल में 3.92 लाख

साल 2018 में लापरवाही के कारण दुर्घनाओं में 1.35 लाख लोगों की मौत हुई। जबकि 2019 में यह आंकड़ा 1.36 लाख था। इस तरह इन तीन सालों में करीब 3 लाख 92 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

NCRB report The Sootr Hit and Run राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो दुर्घटनाओं में मौतें दुर्घटनाओं का आंकड़ा क्राइम इंडिया रिपोर्ट crime india report हिंट एंड रन केस