New Rules July 2024 : आज से लागू होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। इस बार भी एक जुलाई को देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आपको इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है...

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
1st july 2024 new rules
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज यानी एक जुलाई से कई नए बदलाव किए जाएंगे। इसमें क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, एसबीआई कार्ड,  LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और पैसों से जुड़े कई नियम शामिल हैं।  

आइए जानते हैं एक जुलाई 2024 से कौन-कौन से अहम बदलाव होने हैं....

जुलाई महीने में आपकी जेब पर असर डालने वाले कई नियम बदल जाएंगे।

एलपीजी सिलेंडर 

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( Commercial PLG Cylinder ) की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है, लेकिन घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ये बदलाव 

पेटीएम वॉलेट बैंक 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस राशि वाले और पिछले वर्ष या उससे अधिक समय में कोई लेनदेन न करने वाले निष्क्रिय वॉलेट बंद कर देगा। 1 साल से ज्यादा समय से जिस अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें शून्य शेष राशि है, 20 जुलाई, 2024 से बंद हो जाएंगे। 

ATF और CNG-PNG रेट

माना जा रहा है कि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दामों में भी एक जुलाई से बदलाव किए जा सकते हैं। एटीएफ की कीमतें कम होने से हवाई यात्रियों को राहत मिलती है। 

एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड रूल्स

1 जुलाई से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा। एसबीआई कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उन एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिस्ट जहां 15 जुलाई, 2024 से सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे...

  • एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड
  • एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड
  • चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
  • दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
  • मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड इलीट
  • ओला मनी एसबीआई कार्ड
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  • रिलायंस एसबीआई कार्ड
  • रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
  • यात्रा एसबीआई कार्ड

सिम कार्ड में भी होगा बदलाव

पोर्ट रूल TRAI 1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब आपकी सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको 7 दिन तक इंतजार करना होगा। 

pratibha rana

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Commercial LPG Cylinder Domestic LPG Cylinder Commercial LPG Cylinder Price New rules from July 1 2024 1 जुलाई से नए रूल New SIM Card Rules New Rules July 2024