मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में बड़ा मामला सामने आया है। यहां के अगरवा मोहल्ले में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। ये धमाका एक घर में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए घर में रखे गए दो बम में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दहल गए।
धमाका होने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां कई तरह के संदिग्ध हथियार भी बरामद हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस मकान में धमाका हुआ है उसमें सूरज नाम का युवक किराये पर रहता था।
सूरज के ही कमरे के बाहर ही दो धमाके हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही धमाका हुआ सूरज मौके से फरार हो गया। सूरज के कमरे की तलाशी दौरान पुलिस को पांच जिंदा बम, दो गोली और मोबाइल बरामद हुआ है। घटना को लेकर मोतिहारी के एसपी आशीष कुमार ने बताया कि अगरवा मोहल्ले में ये घटना घटित हुई है जहां किराये के मकान में एक व्यक्ति रहता था और बम बनाता था। इसी दौरान दो बम फट गए।