कर्नाटक में 2.5 टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक, किसान से कार का शीशा टूटा था; हर्जाना नहीं दे पाया तो ट्रक ले गए कार सवार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कर्नाटक में 2.5 टन टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक, किसान से कार का शीशा टूटा था; हर्जाना नहीं दे पाया तो ट्रक ले गए कार सवार

BANGALORE. कर्नाटक में टमाटर से भरा पिकअप ट्रक हाईजैक करने का मामला सामने आया है। ट्रक में ढाई टन टमाटर थे। इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। किसान के ट्रक से एक कार को टक्कर लग गई थी, जिसके बाद कार सवारों ने किसान को डराया-धमकाया। किसान के पास हर्जाना देने के पैसे नहीं थे, इसलिए आरोपी उसका ट्रक लेकर भाग गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..



सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाना अवैध करार दिया, कहा- सिर्फ 31 जुलाई तक पद पर रह सकते हैं



publive-image



NEW DELHI. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाने के केंद्र सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया है। लिहाजा, अब ईडी निदेशक मिश्रा को 31 जुलाई तक अपने पद से हटना ही होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमने 2021 में ही आदेश दिया था कि मिश्रा का कार्यकाल आगे ना बढ़ाया जाए। फिर भी कानून लाकर उसे बढ़ाया गया। उनका कार्यकाल बढ़ाने का आदेश इस लिहाज से अवैध था। वह 31 जुलाई तक अपने पद पर रह सकते हैं। इस दौरान केंद्र सरकार नए निदेशक का चयन कर ले।" पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..



कोर्ट में पेश चार्जशीट में नया खुलासा, दिल्ली पुलिस ने कहा- बृजभूषण ने महिला पहलवानों से छेड़छाड़ की, केस चलाया जाए और सजा मिले



publive-image



PANIPAT. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कोर्ट में दाखिल दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के कुछ चौंकाने वाले तत्थ सामने आए हैं। जिसमें कहा गया है कि 6 रेसलर्स की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए बृजभूषण सिंह, केस चलाए जाने और सजा के हकदार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..



1.40 लाख रुपये में 25 समोसे... डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा मंगाना पड़ा महंगा



publive-image



MUMBAI. देश में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग जरा सी लापरवाही में लाखों रुपये गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया। जहां एक डॉक्टर को ऑनलाइन समोसा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। 25 प्लेट समोसे के चक्कर में उन्होंने 1.40 लाख रुपये गंवा दिए। मामला सायन इलाके का है। केम (KEM) हॉस्पिटल में काम करने वाले 27 साल के डॉक्टर ने इस मामले में बोइवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..


Tomatoes are expensive in Karnataka hijacked a truck full of tomatoes 3 accused ran away with the truck the glass of the car was broken by the farmer कर्नाटक में टमाटर महंगा टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक ट्रक लेकर भागे 3 आरोपी किसान से टूटा था कार का शीशा