New Update
/sootr/media/post_banners/7b0c449aef7905d64953100000f28f359a37bb6e42228a899ba1dd57e5216200.png)
मोतिहारी. यहां के सिकरहना नदी में नाव पलटने से हड़कप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार करीबन 20-25 लोग नाव पर सवार थे। नाव पलटने के बाद भारी संख्या में प्रशासन के लोग वहां पहुंचे। स्थानीय गोताखोरे की मदद से लोगों को तलाशा की जा रहा है। अभी तक एक शव को नदी से निकाला जा रहा है।
क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया
Advertisment
ऐसा बताया जा रहा है कि नाव का साइज छोटा था। उसमें सिर्फ 12 लोगों को बैठाने की क्षमता थी, लेकिन चलाने वाले ने 25 लोगों को बैठा लिया, जिसकी वजह से नाव डूब गई।
इससे पहले भी हादसे हो चुके
अभी कुछ वक्त पहले भी डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित सरोतर झील में नाव पलटने से एक की मौत हो गई थी। नाव पर 12 लोग सवार था। बाकी लोग तैरकर पानी से निकलर बाहर आ गए जबकि एक युवक पानी में फंस गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us