BHOPAL/LUDHIANA. 'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत अमृतसर वाघा बॉर्डर घूमने गईं मध्यप्रदेश की 120 महिला खिलाड़ियों में से 20 लड़कियों अचानक बेहोश हो गईं। वजह खराब खाना बताया जा रहा है। लड़कियों का दल अमृतसर से ट्रेन में सवार हुआ और वहीं के एक होटल से खान पैक कराया। जिसे ट्रेन में खाने के बाद लड़कियों की तबियत खराब हुई। बीमार लड़कियों को लुधियाना स्टेशन पर उतार कर लुधियाना सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मप्र खेल विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि कुछ बीमार खिलाड़ियों को छोड़ बाकी को दादर अमृतसर एक्सप्रेस से भोपाल लाया जा रहा है। जो गुरुवार, 22 जून की सुबह भोपाल पहुंच जाएंगे।
दल में मप्र के कई जिलों की लड़कियां शामिल
शुरूआती जानकारी के मुताबिक ये बच्चे राजगढ़, बेतूल, सिंगरौली, धार और भोपाल जिले के रहने वाले हैं। खिलाड़ियों के खाए खाने को लुधियाना के सिविल अस्पताल में जमा कराकर उसकी भी जांच की जा रही है। बेहोश हुए बच्चों में पूजा खरदी, पूजा सोलंकी, प्रियांशी पाटीदार, सोनू डावर, माही चंदेरिया, अंजली दोदियार, रानी राठौड़, सपना बघेल, श्रेया राठौर, मनीष सोनी, नीतू सोनी, सुनीता भाभर, नैंसी सोनी, चेतना मारू, तान्या मालवीय शामिल हैं।
वापस लौटते वक्त अमृतसर के होटल से खाना पैक कराया
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से अलग-अलग खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का एक ग्रुप कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमृतसर वाघा बॉर्डर घूमने आया था। इन्हें मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से यहां लाया गया था। यहां वाघा बॉर्डर से वापस लौटते वक्त उन्होंने अमृतसर के एक होटल से खाना पैक कराया। फिर वे अमृतसर से मध्य प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठ गए।
ट्रेन में बैठकर खाना खाते ही बिगड़ी तबीयत
अमृतसर में ट्रेन में बैठकर वे होटल से पैक करवाकर लाए खाने को खाने लगे। जब ट्रेन अमृतसर से जालंधर के फिल्लौर पहुंची तो बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद एक-एक कर खिलाड़ी बेहोश होने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आया। खाना खाने के बाद 20 खिलाड़ियों की हालत बिगड़ने लगी। यह देखकर ट्रेन में हड़कंप मच गया। खिलाड़ियों को बेहोश होते देख रेल अफसरों को इसकी सूचना दी गई।
फूड पॉइजनिंग की आशंका, इलाज जारी
जिसके बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। वहां पहले से अधिकारी तैनात थे। घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम भी बुला ली गई थी। यहां उनका चेकअप किया गया लेकिन फूड पॉइजनिंग से हालत बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया।
खिचड़ी खाते ही उल्टियां होने लगी
एक महिला खिलाड़ी ने कहा कि हम मध्यप्रदेश से बॉर्डर विजिट के लिए आए थे। रास्ते में टीचर्स ने एक होटल से सब्जी, पूरी, खिचड़ी और दाल खरीदी। ऐसा लग रहा है कि खिचड़ी खराब हो गई थी, लेकिन बच्चों ने ध्यान नहीं दिया। खिचड़ी खाते ही उन्हें उल्टियां होने लगी। करीब 15 से 20 बच्चों की तबीयत खराब हुई।
5 कैटेगरी के खिलाड़ी आए थे
ये खिलाड़ी अलग-अलग कैटेगरी के हैं। जिनमें NCC, NSS, स्काउट गाइड, मेधावी छात्र और खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य प्रदेश से ये 17 जून को निकले थे। इनके साथ मध्यप्रदेश के टीचर और उनके मैनेजर भी आए हुए हैं। जो यहां खिलाड़ियों का ध्यान रख रहे हैं।
15 लड़कियां अस्पताल में भर्ती, कल मालवा एक्सप्रेस में होंगी सवार
खेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक 12 लड़कियां अभी अस्पातल में भर्ती हैं। उनकी मदद के लिए तीन ऑफिसियल्स साथ में हैं। गुरुवार, 22 जून को तबियत ठीक होने पर उन्हें मालवा एक्सप्रेस से भोपाल लाया जाएगा। यानी वे 23 जून को भोपाल में उतरेंगी। इसके अलावा 120 लड़कियों के दल की शेष सभी करीब 108 लड़कियां ददार अमृतसर एक्सप्रेस से भोपाल आ रही हैं।