/sootr/media/post_banners/3bcf6d37ab1429856ceed942237d8b30f85c59093ba2e02d36a905693c22bde3.jpg)
Patna. बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात ट्रेन हादसा हो गया। ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। दो जनरल बोगियां पलटी हैं। हादसे में छह लोगों की मौत हुई हैं, वहीं करीब 100 लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा बुधवार (11 अक्टूबर) रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी। प्रारंभिक जानकारी में पटरी में क्रेक की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है।
गार्ड बोला-एकदम से ब्रेक लगा और...
पोल संख्या 629/ 8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं, बाकि बोगियां बेपटरी होती चली गईं। मौके पर पटरी टूटी मिली है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। ट्रेन के गार्ड ने बताया कि एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। हादसे के बाद जगह-जगह ट्रेनें फंस गईं। इन्हें गया रूट से निकाला गया।
15 से 20 लोग गंभीर घायल
पटना, आरा, बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ-साथ बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि अब तक 80 से 100 घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। 15 से 20 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स पटना भेजा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों ने घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें बक्सर और आरा के अस्पतालों में भर्ती कराया।
रात दो बजे गंभीर 6 यात्रियों को पटना भेजा
घायलों को लाने के लिए पटना, बक्सर, आरा से 30 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गई। रात 2 बजे गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को पटना एम्स लाया गया। पटना स्थल से यात्रियों को लाने के लिए पटना से दो लोकल ट्रेनें भेजी गईं। रात 1.50 बजे आरा रेलवे स्टेशन से यात्रियों को एक ट्रेन से पटना भेजा गया।
केंद्रीय रेल मंत्री बोले- रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर पूरा किया
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इसे जल्द पूरा कर दिया गया है। अप-डाउन की फंसी 18 ट्रेनों को गया रूट से निकाला गया। पटना-बनारस, बनारस पटना जन शताब्दी को रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत कर हादसे की जानकारी दी।
सबसे पहले ग्रामीण रेस्क्यू करने पहुंचे
हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। शुरू में अंधेरा होने से काफी दिक्कत हुई। टॉर्च की रोशनी में कोच में फंसे लोगों को निकाला गया। बाद में प्रशासन ने जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की। उसके बाद रेस्क्यू तेज हुआ।
कई अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया
आरा, बक्सर और पटना के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पटना में एम्स के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि ट्रामा और इमरजेंसी में सबको तैयार रखा गया है। घायलों के पहुंचते ही इलाज शुरू हो जाएगा। 15 से 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भोजपुर डीएम राजकुमार को फोन कर अस्पताल में तैयारियों के बारे में ली जानकारी।
ट्रेनों का रूट बदला गया
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट से निकलने वाली ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया है। आंनद बिहार मधुपुर बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस, विक्रमशिला (12368), न्यू बरौनी (15623), बीकानेर गुवहाटी (15633), गरीब रथ (22406), राजधानी (12310) समेत 18 ट्रेनें प्रभावित हुईं। सभी को रूट बदलकर चलाया गया। पटना-लोकमान्य तिलक कुर्ला एक्सप्रेस (13201), पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (12948), पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22972 ) को पटना से गया रूट से रवाना किया जाएगा।